डेली संवाद, जालंधर
सरकार हमेशा जरूरतमंद परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है जिसका ताजा उदाहरण उस दिन देखने को मिला जब पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने 29 सितंबर 2021 तक के बिजली के बिल 2 किलो वार्ड से कम के घरेलू उपभोगता के बिलो को पूर्ण रूप से माफ करने का ऐलान किया था।
इसके तहत आज नार्थ क्षेत्र के विधायक बावा हेनरी ने अपने क्षेत्र के वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा के कार्यालय सिद्ध मोहल्ला में एक विशेष कैम्प लगा कर 2 किलो वार्ड से कम घरेलू बिजली बिलों के उपभोगताओं के फार्म भर बिजली बिलों की माफी का लाभ दिलाया।
इलाका पार्षद दीपक शारदा ने अपने नार्थ क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक बावा हेनरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज ये बिजली के बिलो को माफ करने का जो कैम्प लगाया गया है ये विधायक बावा हेनरी के सहयोग से लगाया गया है हम बहुत सौभग्य शाली है कि हमे ऐसे विधायक मिले हैं जो हर हमे अपने क्षेत्र के लोगो के बारे में सोचते रहते हैं और सरकार द्वारा दी जा रही स्कीमों को जल्द से जल्द पहुचाएं और हर सम्भव विकास करते रहे।
आज इस कैम्प में 300 के लगभग लाभार्थियों ने लाभ लिया और इलाका निवासियों एव लाभार्थियों ने विधायक बावा हेनरी और पार्षद दीपक शारदा का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी हम इनका सदा सहयोग करेंगे। इस मौके पर एक्सईएन जसपाल सिंह, एस डी ओ मनप्रीत सिंह, ऑडिशन एस डी ओ राजीव कुमार,ए आर ए संदीप मरवाह, गुरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह, समीर कुमार,प्रधान जीतराम,प्रधान बलविंदर कौर, प्रधान सुरेंद्र सिंह,राजा सिंह, जोता सिंह, लवजीत सिंह,पवन कुमार, भूपिंदर सिंह,डॉक्टर सरोवर सिंह, निर्मलजीत सिंह, काका कुमार दीपू प्रधान, श्याम लाल अरोड़ा और अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।
अवैध निर्माण पर मेहरबान हैं निगम के अधिकारी, देखें VIDEO
https://youtu.be/hLTXkA2hXNs