चंडीगढ़/अमृतसर। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की चुप्पी के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू धुंआधार सियासी बैटिंग करने में जुट गई हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के संबंधों पर खुलकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कैप्टन के CM रहते पंजाब में कोई पोस्टिंग गिफ्ट और पैसे के बिना नहीं हुई। यह सब अरूसा आलम को दिया जाता था। उस वक्त अरूसा आलम पंजाब में CM नहीं बल्कि सुपर CM की तरह काम कर रहीं थी।
नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को सलाह दी कि अरूसा पंजाब का पैसा लेकर इंग्लैंड और दुबई चली गई। वो भी वहां जाकर ऐश करें। ऐसा न हो कि अरूसा सारा पैसा उड़ा दे। नवजोत कौर ने कहा कि मुझे पता था। इसीलिए मैंने पति नवजोत सिद्धू को अरूसा के करीब नहीं जाने दिया। इस वजह से अमरिंदर उनसे नाराज हो गए। अकाली भी डायमंड सेट लेकर अरूसा से मिलते रहे हैं।
अरूसा आलम और चहल करते थे पोस्टिंग
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अमरिंदर के CM रहते कोई पोस्टिंग बिना अटैची और अरूसा को गिफ्ट दिए बगैर नहीं हुई। उस वक्त बड़े पुलिस अफसरों की पोस्टिंग अरूसा करती थी जबकि जूनियर की कैप्टन के सलाहकार भरतइंदर सिंह चहल करते थे। अब यह ओपन सीक्रेट है। नवजोत ने कहा कि कैप्टन अरूसा के पीछे जाएं। कहीं ऐसा न हो कि वो पैसा लेकर गायब हो जाएं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम के ISI कनेक्शन के आरोप पर सोनिया गांधी के साथ उनकी फोटो जारी कर दी। इसके बाद कांग्रेसी बैकफुट पर आ गए। हालांकि नवजोत कौर सिद्धू ने इसको लेकर सफाई दी है। नवजोत कौर ने कहा यह फोटो तब की है, जब अरूसा महज जर्नलिस्ट थी। तब सोनिया गांधी से मिली थी।
कांग्रेसी MLA की गुंडागर्दी, भरी सभा में युवक को जमकर पीटा, देखें
https://youtu.be/vh0zBRNFtuk