चंडीगढ़। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर होने से एक की मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 14 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद यहां से वाहनों को हटा कर यातायात को बहाल किया।
पुलिस के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस मनाली की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक मंडी की तरफ से रहा था। दोनों वाहनों की औट टनल के बीचो-बीच टक्कर हो गई। टनल करीब तीन किलोमीटर लंबी है। ऐसे में हादसे के बाद यहां पर जाम भी लग गया। थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से नगवाईं अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार जारी है।
हादसे में ट्रक चालक मारा गया, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के झूंसी जिला के कुशवाह गांव के रहने वाले गणेश कुशवाह पुत्र जमुना प्रदेश के रूप में हुई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है
घायलों की सूची
- 1. सुरेंद्र कुमार (30) पुत्र तोताराम, निवासी स्वारघाट, जिला बिलासपुर
- 2. जीतराम (52) पुत्र प्रभु राम, गांव गोला, नालागढ़ जिला सोलन
- 3. जोगिंदर सिंह (50) पुत्र अमर सिंह, गांव जोगो, नालागढ़ जिला सोलन
- 4. साजन सिंह (20) पुत्र पदम सिंह, गांव चौराहा, नेपाल
- 5. साहिब उल हक पुत्र कश मुद्दीन शेख, गांव पहाड़पुर, वेस्ट बंगाल
- 6. दर्शन लाल पुत्र बलिराम, गांव ढालपुर, कुल्लू
- 7. गुरमीत सिंह पुत्र शिव सिंह, गांव कोटली, जिला गुरदासपुर, पंजाब
- 8. विपिन कुमार, पुत्र गोविंद राम, जिला मंडी
- 9. तमिता देवी, पत्नी राकेश कुमार, गांव पुराना बाजार, सुंदरनगर, मंडी
- 10. बृजमोहन, पुत्र वेद प्रकाश, गांव होशियारपुर, पंजाब
- 11. विकी पुत्र ओंकार, गांव और जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
- 12. देवी राम, पुत्र मस्तराम, पोस्ट ऑफिस थाची, जिला मंडी
- 13. जितेंद्र कुमार पुत्र धर्म सिंह, गांव तिब्दी-गुरदासपुर, पंजाब
- 14. कांता देवी पत्नी जीतराम, गांव गोला, नालागढ़, जिला सोलन
कुंडली बार्डर पर हैवानियत, युवक को मारकर उल्टा लटका दिया, देखें VIDEO
https://youtu.be/EiMk-BVDWhY