नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज़ गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने अपनी गर्लफ्रेंड को सरेआम मैदान पर प्रपोज किया और उन्हें अंगूठी भी पहनाई. दीपक चहर का यह अंदाज़ किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
वायरल हो रहे वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है. जिसमें देखा जा सकता है कि दीपक चाहर सीधे दर्शकदीर्घा में पहुंचते हैं जहां उनकी गर्लफ्रेंड मौजूद थीं. दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर फिल्मी अंदाज़ में अपने प्यार का इज़हार किया.
She said yes! ????
Deepak Chahar proposed to his partner after CSK's match today ❤️
(via @ChennaiIPL) #IPL2021 pic.twitter.com/rDoq6Jtrx0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2021
जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने भी तुरंत कुबूल करते हुए दीपक को गले लगा लिया. इसके बाद दोनों गले लगे और अंगुठी बदली. इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे.
दरअसल आज चेन्नई और पंजाब के दरमियान आईपीएल का 53वां मुकाबले खेला गया. जिसमें चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 135 रनों का टारगेट दिया था. जिसके बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की नाबाद इनिंग खेली और महज 13 ओवरों में टीम को 6 विकेट से जीत दिला थी.