चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी है। इस बीच जहां सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान के फैसले से नाराज हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा सियासी धमाका कर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है। कैप्टन ने साफ ऐलान किया कि वे सिद्धू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे। इस बीच बड़ी खबर यह है कि नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैपु्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों पर गाज गिरा दी है।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM की कुर्सी से हटने के बाद उनके करीबियों पर भी गाज गिर गई है। नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पद संभालने के बाद कैप्टन के सभी OSD और सलाहकारों को नौकरी से हटा दिया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से जो भी सरकारी सहूलियतें दी गई हैं, सब वापस लौटाने को कहा गया है। उनको दी गई सरकारी गाड़ी व सिक्योरिटी भी वापस ले ली गई है।
पांच लोग पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं
कैप्टन अमरिंदर सिंह की CM की कुर्सी जाते ही कुछ करीबियों को पहले ही अपने हश्र का पता था। इसलिए उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार, भरत इंदर चहल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू व रवीन ठुकराल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाकी अभी अपनी कुर्सियों पर डटे हुए थे, जिन्हें अब नौकरी से हटा दिया गया।
जिन OSD और सलाहकारों को हटाने को कहा गया है, उनमें मेजर अमरदीप सिंह, अंकित कुमार बंसल, बिमल सुंबली, एमपी सिंह, राजिंदर सिंह बाठ, बलदेव सिंह, अमृत प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में नरिंदर भांबरी, दमनजीत सिंह मोही, गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, जगदीप सिद्धू, गुरमेहर सिंह, करनवीर सिंह शामिल हैं। पता चला है कि टीएस शेरगिल व रवीन ठुकराल ने आगे अपने लिए कुछ टेलिफोन ऑपरेटर भी रखे थे, उन्हें भी हटा दिया गया है।
फुटपाथ पर कटोरी में पी चाय पीने वाली CM, देखें VIDEO
https://youtu.be/O06aNSbUBY4