डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स लोहारां के अभिनव ठाकुर ने मोहाली में आयोजित पंजाब स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल तथा डबल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरा खिताब हासिल किया तथा 17 वर्ष की आयु में ही सीनियर पंजाब स्टेट चैंपियन बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
अभिनव ठाकुर ने 13,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी प्राप्त किया एवं उसे टूर्नामैंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 12वीं कक्षा में पढऩे वाला अभिनव ठाकुर विद्यालय के लिए बहुत से पुरस्कार जीत चुका है। इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने अभिनव ठाकुर को उसकी इस शानदार सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री चन्नी की पहली कैबिनेट मीटिंग, देखें LIVE
https://youtu.be/w3W62JXdVrg