डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, उन्हें मंजूर है। उधर, नवजोत सिद्धू के साथ हरीश रावत, अजय माकन और हरीश चौधरी की बैठक चल रही है। इससे पहले कांग्रेस के महासचिव व विधायक परगट सिंह की हरीश रावत के साथ मीटिंग हुई है।
सूत्र बता रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नवजोत सिद्धू को देश के लिए खतरा बताए जाने और सिद्धू के सीएम बनाए जाने का खुलकर विरोध करने के ऐलान के बाद पार्टी हाईकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। जिससे नवजोत सिद्धू की बजाए उनके किसी खास सिपहसलार को मुख्यमंत्री बना सकती है। इस लिहाज से जालंधर कैंट हलके के विधायक परगट सिंह का नाम भी सामने आ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू खेमे के कैप्टन विरोधी किसी नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को आलाकमान और नाराज नहीं करना चाहता है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए नवजोत सिद्धू, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सुनील जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे चल रहा है।
नवजोत सिद्धू देश की सुरक्षा के लिए खतरा, पाक PM और सेना प्रमुख से उसकी दोस्ती, देखें
https://youtu.be/AOFy1YP_sz0