डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। सोनिया गांधी ने अंबिका सोनी को मुख्यमंत्री बनने का आफर दिया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों को हवाला देते हुए अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इंकार कर दिया है। उधर, विधायक परगट सिंह ने हरीश रावत से बंद कमरे में मीटिंग की है। इसके बाद विधायकों की बैठक रद्द कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अंबिका सोनी के नाम पर मुहर लगा दी थी, जिसके बाद 11 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक भी रद्द कर दी गई है। लेकिन सोनी ने मना कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू खेमे के कैप्टन विरोधी किसी नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को आलाकमान और नाराज नहीं करना चाहता है। अब सुनील जाखड़ और नवजोत सिद्धू का नाम सीएम के रूप में आगे है।
नवजोत सिद्धू देश की सुरक्षा के लिए खतरा, पाक PM और सेना प्रमुख से उसकी दोस्ती, देखें
https://youtu.be/AOFy1YP_sz0