डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार आधिकारिक रूप से आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले आज दिन भर इस्तीफे को लेकर चर्चा होती रही। अपने खेमे के विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद राज्यपाल को कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अभीकुछ देर बाद कैप्टन प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
कैप्टन अमरिंदर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। चर्चा यह है कि कांग्रेस सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि इसके लिए नवजोत सिद्धू और कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी रेस में है। फिलहाल शाम को विधायक दल की बैठक होगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा। वह अब से कुछ ही मिनटों में राजभवन गेट पर मीडिया को संबोधित करेंगे।
CM @capt_amarinder has met Punjab Governor and submitted his and his council of ministers’ resignation. He will address the media at the Raj Bhavan gate in a few minutes from now.
— Raveen Thukral (@Raveen64) September 18, 2021
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज शाम कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस की सियासत पूरी गरम है।