डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के सियासी हलके से बड़ी खबर आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कमलनाथ को फोन किया है। कमलनाथ को फोन कर के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज यह क्लेश खत्म करवाओ, नहीं तो वे खुद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस हाईकमान द्वारा इस्तीफा मांगने की खबर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। अजय माकन ने कहा कि वे हरीश चौधरी के साथ पंजाब पहुंच रहे हैं।
उधर, इस्तीफे की खबर को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने खंडन किया है। सीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा है। ये सब कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया झूठ है।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज शाम कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस की सियासत पूरी गरम है।