इंदौर। पीएम मोदी (PM MODI) के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश को विकास की बड़ी सौगात मिली. यहां कुल 34 सड़क परियोजनाएं शुरू की गयीं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इनका लोकार्पण और शिलान्यास किया. दिलचस्प ये रहा कि गडकरी ने इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस (Delhi-Mumbai Express-way) वे का स्पीड टेस्ट भी ले लिया. 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती कार में वो सवार हुए और थर्मस खोलकर बाकायदा चाय की चुस्की भी ली।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एमपी को सड़कों की सौगात देने आए थे. लगे हाथ उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्पीड टेस्ट भी ले लिया. वो एक कार में सवार हुए और सड़क की गुणवत्ता देखने के लिए स्पीड टेस्ट किया. गाड़ी 170 किमी की रफ्तार से फर्राटे भरते हुए दौड़ी. तेज रफ्तार कार में उन्होंने थर्मस खोलकर चाय भी पी. हाईवे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा इस सड़क पर छोटे प्लेन भी उतारे जा सकते हैं. इस एक्सप्रेस वे के ज़रिए दिल्ली से मुंबई 24 के बजाए ठीक आधे समय यानि 12 घंटे में पहुंच जाएंगे।
मध्य प्रदेश की तारीफ
इंदौर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा मध्यप्रदेश ने आधारभूत ढांचे के विकास से लेकर कृषि, विज्ञान और टेक्नोलॉजी सहित सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठता हासिल की है. मेरा मानना है कि किसी भी राज्य का समग्र विकास तभी संभव है जब उसकी अधोसंरचना मजबूत हो।
मध्यप्रदेश को यह मजबूती प्रदान करने के लिए आज 9 हजार 577 करोड़ रुपए की लागत से कुल 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल बनाने में केंद्र सरकार, राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करेगी,यह मेरा वादा है।
रोज 38 किमी नई सड़क का निर्माण
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि अटल प्रगति पथ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से मिलेगा. यह प्रदेश के विकास की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. उनका मंत्रालय हर रोज देश में 38 किलोमीटर नयी सड़क बना रहा है. यह भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=HPb37nJMGtY