डेली संवाद, जालंधर
वित्तीय संकट से गुजर रहे जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने आखिरकार कई वर्षों से बकाया चल रहे नगर निगम से 47 करोड रुपए मांगा है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा को पत्र लिखा गया है कि अगर नगर निगम 47 करोड़ रुपए कैश नहीं जमा करवा सकता तो नगर निगम अपनी प्रॉपर्टी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को बेच सकता है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट इस संबंध में नगर निगम को दो पन्ने का एक पत्र भेजा है जिसमें पिछले कई वर्षों से बकाया चल रहे थोड़ा कम का हवाला दिया गया है इसमें 45 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा कराने के लिए कहा गया है।
यही नहीं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इस पत्र को स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर और मंत्री को भी भेजा है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने मंत्री और डायरेक्टर को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि नगर निगम से यह पेमेंट दिलवाई जाए।