डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में पति-पत्नी और वो के बीच हंगामा खड़ा हो गया है। ये हंगामा बस स्टैंड चौकी के पास एक होटल में शनिवार को हुआ। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। वह उन्हें खींचता हुआ बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंच गया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कथित प्रेमी को भी हिरासत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार दोपहर पत्नी ने घर में यह कहा कि उसे मायके जाना है। जिससे पति ने मना कर दिया था। इसके बाद वह जब घर से बाहर निकला तो उसके पीछे पत्नी भी घर से निकलकर ऑटो में बैठ गई। तभी उनका पड़ोसी भी बाइक से आटो के पीछे चलने लगा। इसे उसकी बहन ने देख लिया। उसने स्कूटी से दोनों का पीछा किया तो वे बस स्टैंड के एक होटल में घुसते दिखाई दिए।
होटल के बाहर करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद बहन ने मामले की जानकारी उसे दी। इसके बाद वह होटल पहुंचा और पत्नी को पड़ोसी के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया। वह दोनों को खींचते हुए बस स्टैंड पुलिस चौकी ले गया। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं लेकिन उसकी कोई औलाद नहीं है।
नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें
https://youtu.be/HPb37nJMGtY