इंदौर। राजेंद्र नगर थाना में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जीतू पटवारी पर स्वास्थ्य अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर केस दर्ज किया है। जीतू पटवारी पर नगर निगम के स्वास्थ प्रभारी उत्तम यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
राजेंद्र नगर थाना की टीआई अमृता सोलंकी ने कहा कि नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव ने जीतू पटवारी के खिलाफ लिखित एफआइआर दर्ज करवाई है। यादव ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व वह पालदा स्थित दुर्गानगर में साफ सफाई और दवा का छिड़काव करने गए थे। उस वक्त जीतू पटवारी ने उनके साथ विवाद किया और अभद्रता करते हुए दवा छिड़काव का काम बंद करा दिया।
नेताओं के दबाव में लिखवाई रिपोर्ट
दरअसल, 15 सितंबर को इंदौर के दुर्गा नगर में दवा छिड़काव के वक्त जीतू पटवारी और उत्तम यादव के बीच कहासुनी हो गई थी। घटना के बाद डॉक्टर उत्तम यादव निगम कर्मचारियों को लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाने की मांग की। पुलिस ने लिखित आवेदन देने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद ही यादव रिपोर्ट लिखवाने से पलट गए। उन्होंने लिखित में कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।
भाजपा नेता उमेश शर्मा ने तत्काल एक ट्विट किया और कहा कि उत्तम यादव कांग्रेस नेता अरुण यादव के रिश्तेदार हैं। यादव के इशारे पर ही उन्होंने कार्रवाई से इन्कार किया है। मामला आला अफसरों तक पहुंच गया। निगम कर्मचारियों ने भी थाने में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को यादव दोबारा थाने पहुंचे और जीतू पटवारी पर मामला दर्ज करवा दिया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में जीतू पटवारी पर केस दर्ज करवाया गया है।
शराब ALBUM पर गायक हरमनजीत हरमन और करण औजला को नोटिस
https://youtu.be/bt_BnWpUqGY