डेली संवाद, जालंधर
वार्ड नंबर 62 के अंतर्गत पड़ते अमर गार्डन मान मोटर वाली गली की सड़कों को बनाने के कार्य का शुभारंभ इलाके के पार्षद दीपक शारदा ने अपने कर कमलों से किया। सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए पार्षद दीपक शारदा ने क्षेत्र के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सड़क बनाना हमारा कर्तव्य है आपने हमें सेवा करने का मौका दिया वहीं हर संभव सेवा हम आपकी कर रहे हैं।
दीपक शारदा ने कहा कि वे अपने लोकप्रिय विधायक बावा हेनरी के आभारी हैं जिन्होंने उनकी वार्ड के लिए जब भी मुझे जरूरत पड़ी विकास कार्य के लिए उन्होंने कभी हमें निराश नहीं भेजा विकास के लिए हर तरह से उन्होंने हमारे क्षेत्र का सहयोग किया और बहुमुखी विकास करवाया।
इलाका निवासियों ने सड़क कार्य शुरू होने पर पार्षद दीपक शारदा का मुंह मीठा करवाते हुए धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि हमारा क्षेत्र सदा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहेगा।
इस मौके पर शाम लाल,रंजीत सिंह मोनी,जसबीर सिंह,हरदीप सिंह,कीमती लाल शर्मा,शाम लाल अरोड़ा,राजेश मरवाहा टोनी,राम चंद,रवि कुमार, सरबजीत सिंह, संजीव गुप्ता, सतनाम सिंह, टोनी सेठी,तरुण गुप्ता, तरसेम सिंह,बिट्टू सहित असंख्य इलाका निवासी मौजूद थे।
नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें
https://youtu.be/HPb37nJMGtY