डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में एक बार फिर से एक कारोबारी को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बस्ती शेख इलाके के गुलाबिया मोहल्ले में बेखौफ बदमाशों ने दिव्यांग बुजुर्ग कारोबारी दिनेश कुमार को लूट लिया। शनिवार को स्कूटी सवार युवकों ने उनके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक लूटेरा कैद भी हुआ है। इसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान करने में जुटी हुई है।
कारोबारी दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान इस दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। दिनेश कुमार ने बताया कि करीब 1 महीने पहले भी दो स्कूटी सवार युवक उनकी दुकान पर आए थे। तब वे उनसे मोबाइल और 5000 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए थे।
जालंधर में खुले हैं मैनहोल, आओ, गिरो और मरो, देखें VIDEO
https://youtu.be/5wlOax4bCU4