डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। यहां सिविल अस्पताल के गाईनी वार्ड से एक महिला बच्ची चोरी करने के लिए इल्जाम में पकड़ी गई है। इल्जाम है कि उक्त महिला ने गाईनी वार्ड में 10 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की। लोगों ने जब उसे पकड़ा तो कहने लगी कि उक्त बच्ची उसकी बेटी है।
उक्त बच्ची ने महिला को अपनी मां मानने से इंकार कर दिया और बोली कि उसकी मां ऊपर है। फिर से उसकी मां नीचे आई और लोगों ने उक्त महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने सूचना पाकर बच्ची चोरी करने वाली महिला को थाने ले आई है। कहा जा रहा है कि बच्ची चोरी करने के इल्जाम में पकड़ी गई महिला का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक 10 साल की बच्ची ने कहा कि उसके आंटी जबरदस्ती लेकर जा रही है। जिससे लोगों ने आंटी को पकड़ लिया। बाद में बच्ची की मां आई और पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल पुलिस आंटी से पूछताछ कर रही है।