विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UCPMA) का दफ्तर आजकल लुधियाना के इंडस्ट्रियलिस्ट्स के लिए किसी दंगल के अखाड़े से कम नहीं है। यूपीसीएमए चुनाव से पहले यहां दो खेमे में बटी इंड्रस्ट्रियलिस्ट्स एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं। वहीं, आज चुनाव के लिए पहचान पत्र बनाने वाले स्टाफ के साथ धक्कामुक्की हुई, जिससे स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया। कहा जा रहा है कि बाद में प्रधान के उम्मीदवार डीएस चावला ने माफी मांगी, फिर काम काज शुरू हो सका।
यूसीपीएमए की चुनाव के लिए प्राजीइडिंग आफिसर नियुक्त किए गए परउपाकर सिंह घुम्मण ने बताया कि आज यूसीपीएमए दफ्तर में पहचान पत्र बनाने का काम हो रहा था। लोग लाइन में लगकर अपने पहचान पत्र बना रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानगी पद के उम्मीदवार डीएस चावला ने स्टाफ को फोन कर अपने लोगों का पहचान पत्र बनाने के लिए कहा। इसके बाद पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह विश्वकर्मा ने भी अपने लोगों को पहले पहचान पत्र बनाने को कहा। जिससे नाराज स्टाफ ने काम बंद कर दिया।
स्टाफ ने इसकी जानकारी प्राजीइडिंग आफीसर परउपकार सिंह घुम्मण को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे घुम्मण ने स्टाफ को समझाया और काम शुरू करवाया। इस दौरान चर्चा है कि डीएस चावला को स्टाफ से माफी मांगनी पड़ी, फिर स्टाफ ने काम शुरू किया। परउपकार सिंह घुम्मण ने कहा कि इलेक्शन पूरी तरह पारदर्शिता के साथ होगी।