डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा है कि पंजाब की कानून व्यवस्था दिनोंदिनो खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिन अफसरों पर जिम्मेदार है, वही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज्योति ने कहा कि जालंधर में पुलिस थाने और सीआईए स्टाफ को कांग्रेसी नेता और विधायक चला रहे हैं।
सुनील ज्योति ने पंजाब में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लांबड़ा में गोशाला संचालक धर्मवीर बख्शी के सुसाइड मामले में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और महामंत्री परगट सिंह की चुप्पी हैरान करने वाली है। हर मामले में अपने मुख्यमंत्री को घेरने वाले सिद्धू और परगट इस जघन्य मामले में चुप हैं।
पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुरिंदर चौधरी और पुष्पबाली जैसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू और परगट सिंह पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की दुहाई देते हें लेकिन अब जब एक हिन्दू गोभक्त को कांग्रेस के विधायक के कारण आत्महत्या करनी पड़ी है तो कोई भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
सुनील ज्योति ने कहा कि फेसबुक लाइव होकर धर्मवीर ने गोशाला की जमीन और हनुमान मंदिर पर कब्जे की कोशिश से आहत होकर सुसाइड करने की बात कही और जहर पीकर सुसाइड कर लिया। विधायक परगट सिंह के निर्वाचन क्षेत्र जालंधर कैंट से लगे लांबड़ा में यह दुखदायी घटना हुई लेकिन परगट सिंह आज तक इस मामले में नहीं बोले। इससे साफ है कि नवजोत सिद्धू और परगट सिंह हिदू समाज और गोरक्षकों के प्रति कितने संवेदनशील हैं?