डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में तैनात CIA के इंचार्ज पुष्पबाली पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जबकि विधायक सुरिंदर चौधरी पर अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दो दिन पहले फेसबुक लाइव होकर खुदकुशी करने वाले गौशाला संचालक धर्मवीर धम्मा के मामले में आखिरकार पुलिस ने CIA इंचार्ज पुष्प बाली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बाली का नाम भी पहले से दर्ज खुदकुशी को उकसाने के मामले में शामिल कर लिया गया है। हालांकि करतारपुर से कांग्रेसी विधायक सुरिंदर चौधरी पर पुलिस अभी भी मेहरबान है।
लांबड़ा की गौशाला गोबिंद गौधाम के संचालक धर्मवीर धम्मा ने दो दिन पहले जहर निगल लिया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों श्रीराम मोहन सीमेंट स्टोर वाला, संजीव कुमार उर्फ काला प्रधान और गौतम मोहन निवासी लांबड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस कहती रही कि मृतक के बेटे ने सिर्फ तीन ही लोगों के खिलाफ बयान दिए। हालांकि मृतक के बेटे अभी ने कहा कि उससे जबरन बयान पर साइन कराए गए। इसके बाद उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने घर के बाहर ही धरना लगा दिया। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने पुष्प बाली के खिलाफ DDR दर्ज कर एफआईआर में शामिल कर लिया है।
यह है मामला
धर्मवीर बख्शी ने कहा फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि वह गोविंद गोधाम गौशाला लांबड़ा का मुख्य सेवादार है। कांग्रेस सरकार के राज में बहुत ज्यादा परेशान हूं। पुष्प बाली नाम का एक गुंडा है पुलिस वाला। जो लोगों को बिना शिकायत के परेशान करता है। मेरी मौत के जिम्मेवार विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, CIA स्टाफ वन इंचार्ज पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन व श्रीराम मोहन हैं। मैं इनसे बहुत परेशान हो चुका है। बिना किसी शिकायत के चौधरी लोगों को उठवा देता है।
मैंने अपनी जेब से पैसे लगाकर गौशाला व हनुमान मंदिर बनवाया है, जिसे ये तोड़ना चाहते हैं। इन सबसे परेशान हूं। हम गौशाला चलाते हैं, कोई अफीम नहीं बेचते लेकिन पुष्प बाली जब आता है तो 4 डंडे मारकर चला जाता है। मैं गऊ माता को प्यार करता हूं। मैं उन्हें अपनी आंखों से बेघर होते नहीं देख सकता। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैंने जहर पी लिया है।