देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूट गया है. हादसे के दौरान पुल पर गुजर रहीं करीब एक दर्जन गाड़िया भी पुल से नीचे गिर गईं. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार पुल गिरने के साथ ही दो लोडर समेत करीब एक दर्जन गाड़िया नदी में गिर गई. एक घायल को अभी इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है. पुल गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और गहरी गोताखोरी टीम राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है।
हादसे के बाद अब देहरादून से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है. गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋषिकेश भेजा जा रहा है। इस बीच घटनास्थल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रानी पोखरी पुल बीचों बीच टूटकर गिरता दिख रहा है. पुल टूटने के दौरान उससे गुजर रहे वाहन भी नदी में जा गिरे. गनीमत ये रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और हादसा के वक्त नदी का बहाव तेज नहीं था. वरना काफी नुकसान हो सकता थ।
#WATCH | A bridge at Jakhan river on Ranipokhari-Rishikesh highway collapses in Dehradun, Uttarakhand
District Magistrate R Rajesh Kumar says traffic on the route has been halted. pic.twitter.com/0VyccMrUky
— ANI (@ANI) August 27, 2021
लैंडस्लाइड से गंगोत्री हाइवे का हिस्सा बहा
वहीं भारी बारिश से उत्तराखंड के गढ़वाल से लेकर कुमाऊं सितम जारी है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक ग्लोगी धार पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर गंगोत्री हाइवे पर फकोट के पास आल वेदर रोड का हिस्सा बह गया है. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. भिन्नु गदेरे के उफान पर आने से सड़क बही है।
अब कुछ दिन तक गंगोत्री राजमार्ग बंद रहेगा. उधर, दून-मसूरी मार्ग और ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर दिनभर रुक-रुककर लैंडस्लाइड होता रहा. कुमाऊं में भी बार्डर इलाकों से संपर्क मार्ग बंद चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है।