डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान के गीतों से नाराज होकर सिख समुदाय ने आज जालंधर देहाती के एसएसपी के दफ्तर का घेराव किया। सिख समुदाय का कहना है कि गुरदास मान ने पंजाब की धरती को हमेशा से अपने गीतों में बदनाम किया है।
नाराज सिख समुदाय ने पुलिस कप्तान के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक गुरदास मान के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज हो जाती है, तब तक एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना जारी रहेगा।
आपको बता दें कि नकोदर में चल रहे मेले में गुरदास मान ने एक गीत गाया, जिसमें सिखों की भावनाओं को आहत करना बताया जा रहा है, जिससे सिख समुदाय ने एफआईआर दर्ज करने पर अड़ गया है।
पंजाबी सिंगर GURDAS MAAN है नशेड़ी? FIR दर्ज करने की मांग, देखें Live
https://www.youtube.com/watch?v=tpTPNcIA0Sw