डेली संवाद, जालंधर
किसानों और जिला प्रशासन के बीच बैठक में किसान नेताओं ने कहा है कि गन्ने का जब तक वाजिफ दाम की घोषणा नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उधर, किसानों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे व रेलवे ट्रैक चौथे दिन भी जाम रखा। जालंधर के DC कांप्लेक्स में किसान नेताओं व गन्ना खेती माहिरों के बीच बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि हमने माहिरों को साबित कर दिया कि गन्ने की प्रति क्विंटल लागत 470 रुपए आ रही है।
किसान नेताओं ने कहा कि हम पहले 400 रूपए की मांग कर चुके हैं तो उसी पर कायम रहेंगे। बैठक में पहुंचे खेतीबाड़ी अफसरों ने कहा कि नया रेट कल CM अनाउंस करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पंजाब बंद की कॉल को मुल्तवी कर दिया है। मंगलवार को चंडीगढ़ में 3 बजे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बैठक होनी है। उसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं हुई तो फिर पंजाब बंद का ऐलान किया जाएगा। तब तक जालंधर में नेशनल हाइवे व रेलवे ट्रैक जाम रहेगा।
इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने ट्वीट के जरिए किसानों का समर्थन किया है। सिद्धू ने अपनी ही कैप्टन सरकार पर दबाव बनाने के लिए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड में ज्यादा रेट मिलने की बात कहते हुए कहा कि खेतीबाड़ी की अगुवाई करने वाले पंजाब में इससे बेहतर होना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि गन्ना किसानों का मुद्दा तुरंत हल किया जाना चाहिए। यह हैरानीजनक है कि पंजाब में खेती की ज्यादा लागत के बावजूद पंजाब में अन्य राज्यों के मुकाबले कम रेट मिल रहे हैं।
पंजाबी सिंगर GURDAS MAAN है नशेड़ी? FIR दर्ज करने की मांग, देखें Live
https://youtu.be/tpTPNcIA0Sw