डेली संवाद, जालंधर
किसानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। जालंधर में नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रेक पर किसानों ने कब्जा जमा लिया है। जिससे नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है। जबकि रेलवे ने कई गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया है और कुछ गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है। किसानों ने गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। किसानों ने रामा मंडी से लुधियाना की तरफ जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे को बंद कर रखा है। वहीं धन्नोवाली फाटक पर रेलवे ट्रैक भी जाम है।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत का न्यौता दिया है। यह बैठक रविवार को चंडीगढ़ के पंजाब भवन में होगी। किसान नेता मनजीत राय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अगर कल कीमत बढ़ाने व बकाये की अदायगी पर फैसला न हुआ तो मंगलवार से पंजाब के सब टोल प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हाइवे व ट्रैक जाम को खत्म करने के लिए फैसला आ सकता है।
डायर्वट रूट पर बस सेवा शुरू, कई ट्रेने रद्द
किसानों के प्रदर्शन के बीच शनिवार सुबह पंजाब रोडवेज ने डायवर्ट किए रूटों से बस सेवा को चालू कर दिया गया है। किसानों के जाम से 107 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल, स्वर्ण शताब्दी समेत 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 18 डायवर्ट करने के साथ 39 शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं। कल रक्षाबंधन का त्यौहार है और जाम से पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। इसे देखते हुए गन्ना कमिश्नर शनिवार को जालंधर पहुंच रहे हैं। कैप्टन सरकार ने गन्ने की MSP में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी, लेकिन किसानों ने इसे नकार दिया।
गन्ना संघर्ष कमेटी का कहना है कि जब तक गन्ने की कीमत 400 रुपए नहीं होती, वे धरना नहीं हटाएंगे। कम से कम पंजाब सरकार हरियाणा के 358 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा तो दें ही। हरियाणा में 358 रुपए प्रति क्विंटल रेट है, जबकि 15 रुपए बढ़ाने के बाद भी पंजाब में रेट 325 रुपए प्रति क्विंटल ही हो रहा है। राय ने कहा कि अगर पंजाब सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो फिर पूरे पंजाब में आंदोलन किया जाएगा।
जालंधर से फगवाड़ा-चंडीगढ़ जाने के लिए
सवारी बसें, मीडियम व हलके वाहन जालंधर से फगवाड़ा साइड जाने के लिए वाया बस स्टैंड जालंधर रोड से सतलुज चौक, समरा चौक, 66 फुटी रोड, जमशेर, जंडियाला, फगवाड़ा-फिल्लौर रूट से जा सकते हैं। कारें व ऐसे दूसरे हलके वाहन वाया डिफेंस कॉलोनी, कैंट एरिया, फगवाड़ा चौक कैंट, पुरानी फगवाड़ा रोड, टी-प्वाइंट मैक्डोनल्ड- नेशनल हाइवे फगवाड़ा रूट और सवारी बसें वाया बीएसएफ चौक, गुरुनानकपुरा, चौगिट्टी चौक, लम्मा पिंड चौक, जंडूसिंघा, आदमपुर, मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रोड रूट पर जा सकते हैं।
चंडीगढ़-फगवाड़ा साइड से जालंधर आने के लिए
फगवाड़ा सिटी से जंडियाला, जमशेर, 66 फुटी रोड, समरा चौक, सतलुज चौक, बस स्टैंड जालंधर रूट ले सकते हैं। कार व दूसरे हलके वाहन टी-प्वाइंट मैक्डोनल्ड, पुरानी फगवाड़ा रोड, फगवाड़ा चौक कैंट, कैंट एरिया, डिफेंस कॉलोनी, बस स्टैंड जालंधर रूट पर आ सकते हैं। इसके अलावा फगवाड़ा सिटी से वाया मेहटियाना, होशियारपुर-आदमपुर, जंडूसिंघा, लम्मा पिंड चौक, पीएपी चौक, बीएसएफ चौक, बस स्टैंड जालंधर आ सकते हैं।
होशियारपुर से जालंधर आने-जाने के लिए
बस स्टैंड जालंधर से वाया बीएसएफ चौक, गुरुनानकपुरा, चौगिट्टी, लम्मा पिंड चौक, जंडूसिंघा, आदमपुर-होशियारपुर रूट ले सकते हैं। होशियारपुर से जालंधर शहर की तरफ आने के लिए आवाजाही पहले की तरह रूटीन में जंडूसिंघा, रामा मंडी चौक, पीएपी चौक, बीएसएफ चौक, बस स्टैंड जालंधर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि जम्मू-पठानकोट से जालंधर फगवाड़ा को आने-जाने के लिए दसूहा, टांडा, भोगपुर, होशियारपुर, मेहटियाना, फगवाड़ा रूट ले सकते हैं।
अमृतसर से जालंधर-फगवाड़ा आने-जाने के लिए : करतारपुर, किशनगढ़, आदमपुर, मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसी को कोई परेशानी हो तो जालंधर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं।