डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना डाइंग एसोसिएशन की आज बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। डाइंग इंडस्ट्री से जुड़े इंडस्ट्रियलिस्टस ने रंगाई के रेट में वृद्धि करने का फैसला किया है। इससे अब कपड़े महंगे हो सकते हैं।
लुधियाना डाइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मक्कड़ के नेतृत्व में आज सबी डाइंग कारोबारियों की बैठक रीगल ब्लू लुधियाना में आयोजित की गई। इसमें सभी इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने यह फैसला लिया है।
अशोक मक्कड़ ने बताया कि कच्चे माल और लेबर की दरों में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सबी सदस्यों ने पी/सी और कपास रंगाई के लिए 8/- रुपये और पॉलिएस्टर रंगाई के लिए 5 रुपये की दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।