डेली संवाद, जालंधर
पब्लिक स्पीक Live में एक बार फिर डेली संवाद की टीम केंद्रीय विधानसभा में पड़ते सैंट्रल टाउन मार्केट में एक मोबाइल शाप पर पहुंची है। यहां चुनावी चर्चा जारी है। आपको बता दें कि सैंट्रल टाउन से केंद्रीय हलके के विधायक राजिंदर बेरी की पत्नी उमा बेरी कौंसलर हैं। कभी इस इलाके से राजिंदर बेरी खुद कौंसलर हुआ करते थे। विधायक बनने के बाद इस वार्ड से उन्होंने अपनी पत्नी उमा बेरी को चुनाव लड़ाया और वे कौंसलर बन गईं।
समय – दोपहर 1 बजे। स्थान – सैंट्रल टाउन मार्किट
जालंधर का दिल माना जाता सैंट्रल टाउन। सैंट्रल टाउन मार्केट मोबाइल की दुकानों के लिए मशहूर है। डेली संवाद की टीम आज चुनावी चर्चा का मिजाज जानने सैंट्रल टाउन मार्केट में स्थित एक मोबाइल शाप पर पहुंची। यहां पहले से चुनावी चर्चा चल रही थी। चूंकि ये वार्ड कांग्रेस पार्षद उमा बेरी का है, सैंट्रल टाउन में ही पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का भी घर है। इससे चर्चा की जद में विधायक राजिंदर बेरी, मनोरंजन कालिया के साथ साथ उमा बेरी और अकाली नेता इकबाल सिंह ढींढसा हैं।
आज की चर्चा में वे यूथ हैं, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा भरोसा करते हैं। वे शायद ही अखबार पढ़ते हों, क्योंकि उनका वास्ता उनके मोबाइल से है। मोबाइल में उन्हें अपने हिसाब से सबकुछ मिलता है। दकोहा से मोबाइल रिपेयर करवाने अमित कहते हैं कि राजनीति में सब बिक चुका है। प्रत्याशी लेकर वोटर तक। लेकिन इन सबके बीच हमें एक अच्छा नेता चुनना होता है। इस लिहाज से फिलहाल अभी तक विधायक राजिंदर बेरी उसकी पहली च्वाइस है।
स्ट्रीट लाइट एलईडी वाली लग गई
तभी वहां खड़े प्रिंस कहते हैं कि इलेक्शन का तो पता नहीं, लेकिन कुछ लोगों ने इतने बोर्ड लगवा दिया है कि लगता है कि कल ही वे विधायक बन जाएंगे। प्रिंस लद्देवाली से मोबाइल का काम करवाने आए हैं। प्रिंस कहते हैं कि विधायक राजिंदर बेरी मिलनसार हैं। मेरे इलाके में सड़क पक्की बन गई है, स्ट्रीट लाइट एलईडी वाली लग गई है।
मोबाइल शाप का मालिक सैंट्रल टाउन का रहने वाला है। मोबाइल शाप के मालिक ने कहा कि जिस जगह उनकी दुकान है, इस वार्ड से विधायक राजिंदर बेरी की पत्नी उमा बेरी कौंसलर है। किसी भी काम से अगर कौंसलर से घर पहुंच जाते हैं, तो बिना चायपानी के घर से वापस नहीं भेजते है। यहां तक कि कौंसलर खुद चाय लेकर आती हैं। हमें तो विधायक तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, कौंसलर ही सारा काम करवा देती हैं।
नोट – पब्लिक स्पीक जारी रहेगी। आप भी अपने विधायक के बारे में कोई राय देना चाहते हैं, तो WhatsApp जरूर करें – 8847567663