डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे मेयर जगदीश राजा के घर के पास ही भ्रष्टाचार चल रहा है। मेयर जगदीश राजा के घर चंद कदम दूर पुरानी जेल के पास लाखों रुपए का करप्शन हो रहा है। जिस रतन फर्नीचर की कामर्शियल बिल्डिंग को नाजायज बताकर बिल्डिंग ब्रांच ने कुछ महीने सील की थी, वहां अब तीन मंजिला शापिंग माल्स तैयार हो रहा है। सबसे बड़ी हैरानी वाली बात तो यह है कि यहां कामर्शियल नक्शा पास ही नहीं हो सकता।
नगर निगम हाउस की मंगलवार को हुई बैठक में सड़क निर्माण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में घोटाला, विज्ञापन ब्रांच में घोटाला और बिल्डिंग ब्रांच में करप्शन का मुद्दा छाया रहा। यहां तक कि विपक्षी भाजपा पार्षदों ने तो करप्शन के मुद्दे पर मेयर जगदीश राजा से इस्तीफा मांगने के साथ सदन से वर्कआउट भी कर दिया, लेकिन मेयर और उनके अफसरों पर कोई शिकन तक नहीं आया।
मेयर जगदीश राजा का घर शक्तिनगर में है। यहां से चंद कदम दूर पुरानी जेल है। यहां तीन मंजिला अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसकी कुछ लोगों ने शिकायत भी की थी, जिससे बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने इसे सील कर दिया। लेकिन यहां सील इमारत के अंदर अंदर ही काम चला और अब ये दो मंजिला कामर्शियल माल बनने को है, इस पर तीसरी मंजिल का काम शुरू किया जाएगा।
सामने रतन फर्नीचर का बोर्ड, अंदर कंस्ट्रक्शन
रतन फर्नीचन के मालिक इतने शातिर हैं कि उन्होंने अवैध निर्माण को छुपाने के लिए सामने बड़ा बड़ा रतन फर्नीचर का बोर्ड लगा दिया है, और अंदर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन चल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इलाके के इंस्पैक्टर से लेकर बड़े अफसरों को यह पता है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दोमोरिया पुल के आगे भी तीन मंजिला अवैध निर्माण
मेयर के घर के पास अवैध रूप से बन रही इमारत के अलावा नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी के दफ्तर से थोड़ी देर आगे दोमोरिया पुल के पास किशनपुरा रोड पर अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल निर्माण जारी है। इसकी शिकायत पीछे पड़ते मोहल्ले के लोगों ने की थी, लेकिन इंस्पैक्टर ने मौका जांच कर रिपोर्ट पी गया। यहां भी अवैध निर्माण जारी है।
Navjot Sidhu गुरु ने झुककर किया सजदा, कैप्टन ने जोड़े हाथ
https://youtu.be/-r6vcHkRQbU