डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार की तरफ से कई किसान समर्थकी स्कीमें अमल में लाईं गई हैं और इनका वास्तविक फ़ायदा तभी है यदि इनका ज़मीन स्तर पर प्रचार करके किसानों को स्कीमों का फ़ायदा उठाने के लिए जागरूक किया जाये। यह बात सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक लिमटिड (एस.ए.डी.बी.) के नये चुने हुए बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ के सदस्यों को कही।
स. रंधावा ने प्रधान और सभी चुने हुए डायरैक्टरों को बधाई देते हुये कहा कि वह आशा करते हैं कि वह ज़मीनी स्तर पर डट कर काम करेंगे जिससे बैंक के काम में सुधार हो सके और किसाना को और राहत मिल सके। इस मौके पर हुये चयन में स. कमलदीप सिंह बैंक के दूसरी बार प्रधान बने हैं। स. कमलदीप सिंह ने नये चुने हुए डायरैक्टरों का धन्यवाद करते हुये यह विश्वास दिलाया कि वह बैंक की तरक्की के लिए दिन-रात काम करेंगे।
आज चंडीगढ़ में ’द पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक लिमटिड’ के नये चुने हुए बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ के सदस्यों की पहली बोर्ड मीटिंग हुई। इसमें हरजीत सिंह, हरभजन सिंह, जसबीर सिंह, मेजर सिंह, राजवंत सिंह, दलजीत सिंह, कमलदीप सिंह, जसमीत सिंह, महिकरणजीत सिंह, रणजीत सिंह, अवतार सिंह और बलदेव सिंह भंगू ने हिस्सा लिया। मीटिंग में सर्वसम्मति से कमलदीप सिंह को एस.ए.डी.बी. का प्रधान चुन लिया गया।
एस.ए.डी.बी. के एम.डी. श्री राजीव कुमार गुप्ता की तरफ से चुने हुए डायरैक्टरों और प्रधान कमलदीप सिंह को बधाई देते हुये भरोसा दिलाया गया कि बैंक की तरक्की के लिए वह मिलकर काम करेंगे और इस कार्यकाल के दौरान बैंक को नयी बुलन्दियों पर ले जाएंगे।