डेली संवाद, जालंधर
पंजाब ट्रक एकता जालंधर के आह्वान पर शनिवार को दोआबा जोन के ट्रक मालिकों और आपरेटरों की जालंधर में बैठक की गई है। बैठक में ट्रक मालिकों ने मांग की है कि बढ़ती तेल की कीमतों के कारण वे माल भाड़ा बढ़ाया जाए।
ट्रक मालिकों ने कहा है कि 15 जुलाई से वे किसी भी तरह का डाला और मुंशियाना फीस नहीं देंगे। ट्रक मालिकों ने कहा है कि डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोत्तरी के कारण पंजाब ट्रक एकता ने किराए की नई लिस्ट जारी है, सभी ट्रक मालिक इसी रेट लिस्ट पर भाड़ा लेंगे। अगर किसी तरह से कोई कम या ज्यादा भाड़ा लेने की बात सामने आई तो संबंधित ट्रक मालिक पर जुर्माना किया जाएगा।
पंजाब ट्रक एकता ने फैसला किया है कि बिना कारण उनके ट्रक को किसी पुलिस मुलाजिम या आरटीओ रोकता है, तो सभी ट्रक मालिक एकजुट होकर इसका कड़ा विरोध करेंगे। इस मौके पर दलजिंदर सिंह राजू, नरिंदर जीत सिंह, रजनीश शर्मा, जगजीत सिंह कंबोज, गुरिंदर सिंह, जसबीर सिंह उप्पल, अश्वनी आशू, राजिंदर चड्ढा, गगनजीत सिंह, जैंसी, शामलाल, सतवीर सिंह, ओपी मुंजाल, विश्वजीत, सुरिंदर मौजूद थे।