डेली संवाद, जालंधर
कई साल से चली आ रही अपनी लंबित मांगों को लेकर वीरवार को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने आज दफ्तर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कर्मचारी अजय मल्होत्रा ने कहा है कि सरकार कई साल से मुलाजिमों की मांगों पर गौर नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के पक्के मुलाजिमों का पे स्केल नहीं बढ़ाया जा रहा है। वहीं, 3 साल से ज्यादा काम करने वाले कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का मामला भी सरकार ने लंबित कर रखा है।
मल्होत्रा ने कहा कि मुलाजिमों की मांग है कि सरकार सभी लंबित मांगों को पूरा करे। इसमें कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना और ठेके पर रखे गए मुलाजिमों को सीधे कांट्रेक्ट बेस पर रखने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में दो दिन की हड़ताल रहेगी। इस मौके पर नरिंदर कौर, अनुज राय, आशीष कुमार, अमरजीत सिंह, प्रवीण कुमारी, पवन कुमार, विनोद कुमार, रविंदर कुमार, राकेश कुमार समेत सभी स्टाफ मौजूद था।
बिजली कर्मचारी बन घर में घुसे और दिन दहाड़े लाखों की लूट की, देखें Live Loot
https://youtu.be/MfzLuKWoIQg