डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में अघोषित बिजली कटौती के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में एयरकंडीशन चलाने पर रोक लगा दी है, वहीं, जालंधर के मेयर जगदीश राजा के सरकारी आवास के कमरे को चिल्ड करने के लिए अफसरों ने 1.34 लाख रुपए वाली नई AC का प्रस्ताव बना दिया।
मेयर जगदीश ऱाजा के माडल टाउन स्थित सरकारी आवास में डेढ़ टन का नया एयरकंडीशन लगाने का प्रस्ताव अधिकारियों ने तैयार किया है। यह एयरकंडीशन 1.34 लाख रुपए से ठेकेदार खरीद कर मेयर के सरकारी आवास में लगाएगा। यही नहीं, मेयर जगदीश राजा अपने सरकारी आवास की कुर्सी रिपेयर करवाने जा रहे हैं, उस पर करीब 75,000 रुपए खर्च आएगा।
इन प्रस्तावों को पास करने के लिए मेयर जगदीश राजा ने 9 जुलाई को एफएंडसीसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जहां मेयर हाउस को संवारने के लिए सरकारी खजाना खोला जाएगा वहीं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 100 बैट्री वाले रिक्शा भी खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है। बैट्री वाले 100 रिक्शे खरीदने के लिए नगर निगम को 3.38 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।