डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में अवैध कालोनियों और अवैध निर्माण पर कार्ऱवाई के आदेश के बाद भी बिल्डिंग ब्रांच के अफसर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला झंडिया वाला पीर चौक के पास अवैध रूप से बने कामर्शियल निर्माण को लेकर है। मेयर जगदीश राजा ने इसे ढहाने का हुक्म दिया था, लेकिन अधिकारियों ने उनके आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया।
स्पोर्ट्स मार्केट में झंडिया वाला पीर चौक के पास पिछले दिनों रातोंरात अवैध रूप से एक कामर्शियल निर्माण किया गया। कुछ अखबारों में बड़ी बड़ी खबरें भी छपी। कौंसलर के बेटे ने रात में विरोध किया। मेयर-कमिश्नर से शिकायत की गई, लेकिन अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इससे पहले दिलबाग पतीसा की अवैध निर्माण पर बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों का दिल बागबाग हुआ था, अब इसी दिलबाग पतीसा के ठीक सामने नगर निगम के कुछ अधिकारियों का दिल बागबाग हुआ है। दिलबाग पतीसा वाले के ठीक सामने अवैध रूप से बनी कामर्शियल इमारत को गिराने का आदेश तक जारी हो गया, लेकिन बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने फाइल ही दबा दी।
अधिकारी बोले- कोर्ट में स्टे है
मेयर जगदीश राजा ने कहा कि झंडिया वाला पीर चौक के पास बनी अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कौंसलर के बेटे ने इसकी शिकायत की थी, उसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि उक्त इमारत पर कार्रवाई जरूर होगी। उधर, निगम अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग का मामला कोर्ट में चला गया है। कोर्ट ने इसे स्टे दे दिया है।
किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, देखें LIVE
https://youtu.be/bcZ00fs8Q0M