डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल एर्बन एस्टेट में समर वेकेशन के दौरान विद्यार्थियों के लिए मैथ्स फैक्ट फैमिली हाऊस एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस एक्टिविटी के दौरान नन्हे-मुन्हें बच्चों ने गणित का फैमिली ट्री बनाया और उस पर गणित के सवाल लिख कर उनको हल किया। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने अपनी फेवरेट गुड़िया की फोटो बना कर उन पर गणित के सवाल लिखे और उन्हें हल किया।
स्कूल प्रिंसिपल नीलू बावा ने कहा कि कई बार गणित विषय में कुछ बच्चों की रूचि नहीं होती है तो ऐसे में इस तरह की गतिविधियों और खेल के माध्यम से वह मन लगा कर गणित के सवालों को हल कर लेते है। एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें हमेशा कुछ नए ढंग से पढ़ाया जाए ताकि उन्हें हर विषय आसानी से समझ आ सकें।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि जब हम विषय पर आधारित कुछ सहयोगी खेलों की मदद से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करते है तो उनकी उस विषय में रूचि बढ़ती है और अच्छा परिणाम देखने को मिलता है। इसकी मदद से विषय में कमजोर विद्यार्थी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
चंडीगढ़ में किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, LIVE
https://www.youtube.com/watch?v=bcZ00fs8Q0M