डेली संवाद, चंडीगढ़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजनातिक पाला बदलने जा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे अश्वनी सेखड़ी अकाली दल में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल के साथ अश्वनी सेखड़ी की मीटिंग भी हो चुकी है।
पंजाब कांग्रेस अपने नाराज मंत्रियों और विधायकों को मनाने में जुटी ही थी कि पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी को लेकर बड़ी खबर आ रही है।सेखड़ी कांग्रेस का साथ छोड़कर अब अकाली दल ज्वाइन करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अश्वनी सेखड़ी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाया था। सेखड़ी ने कहा था कि कैप्टन के पास पार्टी नेताओं से ही मिलने का समय नहीं है तो वे आम लोगों के कितने करीब होंगे? सेखड़ी ने पंजाब कांग्रेस की बैठक बुलाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं।
शहरी लोग और हिंदू इस समय खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं
उन्होंने आरोप लगाया था कि सूबे के शहरी लोग और हिंदू इस समय खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी राज्य सरकार में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। हिंदू लीडरशिप को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इस समय पंजाब के हालात ठीक नहीं है और गांव पूरी तरह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। चंडीगढ़ में बैठकर पंजाब के सही हालात का पता नहीं लगाया जा सकता, इसलिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम के नेताओं को गांव देहात और शहरों में जाना चाहिए।
सेखड़ी ने कहा था कि राज्य सरकार को कोरोना के खिलाफ जंग में सभी पार्टियों के साथ बैठकर रणनीति बनानी चाहिए। आपको बता दें कि बटाला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे अश्विनी सेखड़ी 2002 में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में राज्य मंत्री बने थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में वे अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल से 500 वोट से हार गए थे।
किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, देखें LIVE
https://www.youtube.com/watch?v=bcZ00fs8Q0M