डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के साथ सब रजिस्ट्रार दफ्तर अवकाश के दिन शनिवार को भी खुलेंगे। राजस्व विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए शनिवार को भी दफ्तर खुलेगा।
राजस्व विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हड़ताल के कारण कामकाज ठप हो गए थे। जिससे लोगों के काम लंबित हैं। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि शनिवार को अवकाश के दिन रजिस्ट्रियों का काम किया जाएगा।