बलांगीर। ओडिशा में एक युवक ने ऐसी करतूत की जिससे परिवार के लोग और आसपास के लोग दहशत में आ गए। सिरफिरा युवक बंदूक लेकर कथित प्रेमिका से मिलने उसके चाचा के घर पहुंच गया। इतना ही नहीं युवक ने परिवार के तीन लोगों को बंधक भी बना लिया। युवक का हाईवोल्टज ड्रामा 6 घंटे तक चलता रहा। हालांकि, पुलिस की दखल के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बलांगीर में एक इंटरनेट कैफे का मालिक बिक्रम पांडा देसी पिस्टल लेकर शांतिपाड़ा इलाके में स्थित प्रेमिका के चाचा के घर पहुंचा और उससे मिलने की जिद करने लगा। परिवार के लोगों ने जब इनकार किया तो उसने लड़की के चाचा, चाची और उसके भाई को बंदूक की नोंक पर एक कमरे में बंद कर दिया और हॉल में बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक ने लड़की से नहीं मिलाने पर खुद को आत्महत्या करने की धमकी भी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लिया
पुलिस के मुताबिक, घर में फंसे परिवार के लोगों ने फोन कर बंदूकधारी के घर में घुसने की सूचना दी। बलांगीर एसपी नितिन कुसालकर ने कहा कि एक टीम मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों को बचाने की कोशिश की। एसपी ने बताया कि युवक पहली मंजिल के हॉल में बैठकर चिल्ला रहा था। पुलिस ने उस युवक से बातचीत करने की कोशिश की, यहां तक कि पुलिस की टीम ने मोबाइल पर मेरे से भी बात कराने की कोशिश की, लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं हुआ।
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है लड़की
अचानक, उसने तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिससे घर में बंद परिवार के सदस्य बुरी तरह से डर गए, लेकिन चौथे राउंड की गोली चलाने से पहले ही पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी नितिन कुसालकर ने कहा कि लड़की मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। बलांगीर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर उसका गांव है, वह गांव से ड्यूटी करने के लिए रोज आती-जाती है।
कभी-कभी शहर में अपने चाचा के घर पर भी रुकती है, इसलिए युवक ने लड़की के चाचा के घर पर आकर यह ड्रामा किया। वहीं लड़की के चाचा ने बताया कि उसने आज तक इस युवक को इस इलाके में नहीं देखा। फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पिस्टल कहां से खरीदी और कब से वारदात की योजना बना रहा था।