डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना के मरीजों व मरने वालों की संख्या कम होने लगी है। वीरवार को कोरोना संक्रमण के करीब 250 नए केस सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 229 की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और चार लोगों की मौत हुई। इनमें दो पुरुष व दो महिलाएं शामिल है। 338 लोग स्वस्थ भी हुए।
मरीज कम आने व ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने के कारण जिले में तीन हजार से भी कम सक्रिय मरीज बचे हैं। सेहत विभाग के अनुसार बुधवार को पंजाब पुलिस का एक जवान, एक सरकारी डाक्टर व इंडस्ट्री से पांच लोग कोरोना की गिरफ्त में आए।
जालंधर छावनी, मकसूदां, रामा मंडी व आसपास इलाके से दस-दस, बस स्टैंड से नौ, आबादपुरा से आठ, बस्ती दानिशमंदा से सात, गढ़ा व माडल टाउन से छह-छह, खुर्दपुर, आदमपुर व मिट्ठापुर से पांच पांच, गोबिंदगढ़ व सेना के अस्पताल से चार-चार पाजिटिव हुए।