डेली संवाद, टांडा
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश की प्रेरणा से और सेवा भारती होशियारपुर द्वारा टांडा में सिविल हॉस्पिटल, नगर पालिका कार्यालय, सेवा केंद्र, तहसील, पुलिस स्टेशन में सेनिटाइज करवाया गया। कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की और से अपने सारे संसदीय क्षेत्र के इलाके को समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से सेनेटाइज करवाया जा रहा है।
इलाके के लोगों ने केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश के इन प्रयासों की तारीफ की और कहा कि मंत्री जी इलाके के दुख दर्द के इस समय में जो इलाके के लोगों का दुख हरने के लिए करोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए जो इलाके के चप्पे चप्पे को सेनेटाइज करवा रहे हैं ये एक सराहनीय काम है। मंत्री के यह प्रयास बता रहे हैं कि मंत्री अपने इलाके को अपने घर परिवार की तरह समझते हैं और इलाके के लोगों को अपने घर परिवार का सदस्य, तभी तो इलाके में करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इलाके को विशेष टीमों के द्वारा सेनेटाइज करवा रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश पूरी तरह डटे हुए हैं
संसदीय क्षेत्र में करोना प्रकोप के समय में इलाके के लोगों के हित के लिए इलाके को सेनेटाइज करवाने की मंत्री की यह सेवा इलाके के लोगों के दिल को छू गई है। करोना के इस भयानक संकट के समय उन्हें लग रहा है कि उनके दुख की सार लेने के लिए और करोना के प्रकोप से संसदीय क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिए उनके केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश पूरी तरह डटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस से पहले दातारापुर, तलवाड़ा, कमाही देवी, खुंदपुर, बूद्धेबार, फतेहपुर, श्री पांड्यन, भोलथ, चब्बेवाल, मुकेरियां, फगवाड़ा, होशियारपुर, दसुया, हाजीपुर में सेनेटाइज करवा चुके हैं और उनकी प्रेरणा से अलग-अलग जगह निरंतर कार्य हो रहा है। उनके द्वारा सांसद निधि से एक करोड़ के लगभग राशि ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटरके लिये जारी की चुकी है।
घर के बाहर हमेशा मुंह को मास्क से ढक कर निकले
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि करोना एक वैश्विक महामारी है। संयम से और सतर्क रह कर व अपना बचाव कर के ही इस बीमारी को हराया जा सकता है। मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि करोना बीमारी को हल्के में न लें, हर एक व्यक्ति समझदारी का परिचय दे और घर के बाहर हमेशा मुंह को मास्क से ढक कर निकले।
उन्होंने कहा कि बच्चे बूढ़े और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग विशेष सावाधानी बरते और बाहर से जब भी घर आए तो पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं या सेनेटाइज से साफ करें ताकि हाथों के माध्यम से करोना वायरस को शरीर में घुसने से रोका जा सके। मंत्री जी ने कहा कि करोना वैक्सीन के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। करोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके के रूप में इले लगा कर हम करोना से खुद को सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं औऱ राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति डाल सकते हैं।