राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से मिली महिला सरपंच, कहा- बेअदबी के मामले में पंजाब के दो ताकतवर परिवारों के खिलाफ अरदास करने की कीमत उनके पति ने चुकाई
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब पुलिस द्वारा मेरे पति जत्थेदार गुरमेल सिंह खालसा पर राजनैतिक कारणों से झूठा परचा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, यह कहना है ग्राम पंचायत बस्ती नंबर 1,4,5, बीड़ तालाब, बठिंडा की महिला सरपंच राज पाल कौर जो कि आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से जालंधर सर्किट हाउस में मिली।
राज पाल कौर ने सांपला को बताया कि उनके मजहबी सिख पति जत्थेदार गुरमेल सिंह खालसा का इतना ही कसूर है कि उसने गांव के गुरूद्वारे में भारत के उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छी सेहत की अरदास की जिसने पंजाब में दलित समाज के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। उसके पति ने आज़ादी के बाद आज तक पंजाब में कभी दलित मुख्यमंत्री नहीं बना यह बात बोलने की कीमत चुकाई।
पंजाब के वित्त मंत्री द्वारा टाल मटोल करने की बात कही
राज पाल कौर ने कहा कि उसके पति एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्त्ता है जो की हमेशा अपने गांव वासियों और इलाका वासियों के विकास के लिए कोशिशें करता रहता है। पर्चा दर्ज करने का एक और कारण यह हो सकता है कि उसके पति ने 95 % दलित आबादी वाले गांव के विकास कार्यों हेतु पैसे / ग्रांट के लिए बार-बार पंजाब के वित्त मंत्री द्वारा टाल मटोल करने की बात कही।
उसके पति एक सच्चे गुर सिख हैं और इसलिए उन्होंने अपनी अरदास में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के लिए इशारों में बादल परिवार को दोषी मानते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की तरफ इशारे करते हुए कहा की वो भी इस मुद्दे पर सियासत ही कर रहे हैं, शायद यह भी उन पर झूठा पर्चा दर्ज करने का कारण हो सकता है। क्या अब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के दोषियों को सजा दिलवाने की अरदास करना अपराध है ? सांपला ने उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वसान देते हुए कहा कि उन्हें न्याय दिलवाएंगे।