डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में बीते दिनों मॉडल टाउन के क्लाउड स्पा सेंटर में नाबालिग लड़की के साथ 4 दरिंदों ने दरिंदगी करते हुए उसके साथ गैंग रेप किया था। इस मामले में आज पीड़िता की मां ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। पीड़िता की मां ने कहा है कि उसे जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गैंगरेप किया, अभी उसमें से तीन लोग फरार है। उन्हें संरक्षण देने वाले मामले में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता की मां ने आज जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इस संबंध में 5 लोगों पर मामला दर्ज किया था जिनमें एक महिला भी शामिल थी जो कि लड़की को लुधियाना से जालंधर कार में लेकर आई थी। उक्त महिला ज्योति को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके साथ ही एक आरोपी सोहित को भी पुलिस ने पकड़ा है।
आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होनी चाहिए
पीड़िता की मां ने कांग्रेसी नेता का नाम लेते हुए कहा कि उसकी इमारत में यह घिनौना कृत्य किया गया है। पीड़ित लड़की की मां ने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होनी चाहिए। पीड़ित लड़की की मां ने सारे परिजनों को कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खुद रखें उसने कहा कि अपनी बेटी को किसी रिश्तेदार के यहां रख कर जो गलती उसने की है वह कोई और ना दोहराए ताकि कोई ऐसी घटना फिर किसी बच्ची के साथ ना हो सके।
पीड़िता की मां ने पुलिस के आला अधिकारियों से अपील की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता की इमारत में स्पा सैंटर में गंदा काम करवाने वाले लोगों ने इमारत की सीसीटीवी फुटेज गायब करने के लिए डीवीआर गायब करवा दी।
कांग्रेसी नेता पहले ही दे चुका है सफाई
इस मामले में जिस कांग्रेसी नेता का पीड़िता की मां नाम ले रही है, उस कांग्रेसी नेता ने फेसबुक पर पहले ही अपना पक्ष रख चुका है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि आशीष उसका किराएदार था। आशीष ने वहां स्पा सैंटर खोल रखा था। अगर स्पा सैंटर में गलत काम हुआ है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उक्त कांग्रेसी नेता ने यह भी कहा है कि उसे साजिशन बदनाम किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि कुछ लोगों मानिहानि का नोटिस भी भेज रहे हैं।
Cloud Spa के गैंगरेप में बड़ा खुलासा, पीड़िता की मां ने बताया जान को खतरा, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=IuT8QuxBjck&t=1s