कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नारद स्टिंग मामले में टीएमसी विधायकों और एक पूर्व टीएमसी नेता की गिरफ्तारी पर प्रदेश में बवाल मच गया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें सनकी और खून चूसने वाला पागल कुत्ता करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल (जगदीप धनखड़) खून चूसने वाले पागल कुत्ते की तरह घूम रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल पर प्रतिशोधी रूप में काम करने का आरोप भी लगाया।
कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘राज्यपाल ने बदले की भावना से बिना राज्य सरकार की परामर्श के यह काम किया है। राज्यपाल खून चूसने वाले बन गए हैं। वह अब साल 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए वह टीएमसी के खिलाफ जो कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं।’ बनर्जी ने आगे कहा, ‘राज्यपाल सनकी और खून चूसने वाले हो गए हैं। उन्हें यहां एक मिनट भी नहीं रहना चाहिए। वह यहां पागल कुत्ते की तरह घूम रहे हैं।’
टीएमसी नेताओं को किया अरेस्ट
बता दें कि सीबीआई ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को नारद स्टिंग मामले में कोलकाता में गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत से सोमवार को जमानत भी मिल गई। हकीम, मुखर्जी, मित्रा और चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी लेने के लिए सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का रुख किया था। मंजूरी मिलने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सोमवार को नेताओं की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के कार्यकर्ता भड़क गए। गुस्साए टीएमसी समर्थक सीबीआई कोलकाता के कार्यालय के बाहर पहुंच गए और अपने नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बवाल करने लगे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर बरसाए। सीबीआई कार्यालय पहुंची टीएमसी की गुस्साई भीड़ को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने इस अराजकता की ओर सीएम का ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रशासन चुप है। उम्मीद है कि ममता बनर्जी को इस अराजकता और विफलता के नतीजों का एहसास होगा।