नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और खतरा पहले जितना बरकरार है। हर दिन लाखों संक्रमित मामले और हजारों की संख्या में मरीजों की मौत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि कोरोना के इस संकट काल में भारत को आ रही विदेशी मदद लगातार जारी है।
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई है। उधर, कांग्रेस सांसद राजीव सातव की कोरोना से मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, जबकि 4077 मरीजों की मौत हो गई।
कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाली ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त। जहां रहो, चमकते रहो।
बीते 24 घंटे में 3,62,437 मरीज हुई ठीक
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है लेकिन मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, लेकिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने एक ही दिन में कोरोना के आगे दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 4,077 मरीजों की जान चली गई है, जबकि 3,62,437 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।