डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर यानि पीके की आवाज निकालकर लोगों को ठगने का बड़ा मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने जालंधर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर के नाम पर कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह से जुड़े हैं।
फिलहाल जालंधर और लुधियाना पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि आज पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा करेंगे। जानकारी के अनुसार गैंग के सदस्य बड़े स्तर पर अपना नेटवर्क चला रहे थे और इनमें से एक प्रशांत किशोर की आवाज निकालकर कांग्रेस नेताओं से बात करता था। गिरोह मानसा की एक महिला नेता से भी ठगी कर चुका है, जबकि लुधियाना के एक बड़े नेता को भी गैंग के सदस्यों ने फोन किया।
इस नेता को पता चल गया कि बात करने वाला प्रशांत किशोर न होकर कोई ठग है। उसी ने लुधियाना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों आरोपियों को जालंधर के एक होटल के पास से काबू किया। दोनों से इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि वह अब तक कितने लोगों को ठग चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि गैंग के सदस्य ऐसे बात करते थे कि उनके लहजे से सामने वाला मात खा जाए। आवाज सुनकर ऐसा ही लगता था कि पीके खुद बात कर रहा है। बातचीत के दौरान कई बार वह नेताओं का फोन यह कह होल्ड कर देते थे कि दूसरी लाइन पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह या राहुल गांधी का फोन आ गया है।