डेली संवाद, जालंधर
ज़िला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को ट्रेडरज़ एसोसिएशन को विश्वास दिलाया गया कि दुकानों और अन्य व्यापारिक संस्थानों, जो कि ग़ैर ज़रूरी श्रेणी में आते हैं, की माँगे राज्य सरकार के ध्यान में लाईं जाएंगी ,जिससे इनकी समस्याओं का योग्य हल कर व्यापारियों को सुविधा दी जा सकें।
ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में ट्रेडरज़ एसोसिएशन की समस्या को सुनते हुए सांसद संतोख सिंह चौधरी ने कहा कि उनकी तरफ से राज्य सरकार को व्यापारियों और दुकानदारों की योग्य माँगों के बारे में अवगत करवाया जायेगा, जिससे वह भी ज़रूरी पाबंदियों के अंतर्गत अपना कारोबार खोल सकें। चौधरी संतोख सिंह के साथ विधायक परगट सिंह, राजिन्दर बेरी, सुशील रिंकू, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, चौधरी सुरिन्दर सिंह और डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी भी मौजूद थे।
योजनाबद्ध ढंग के साथ ग़ैर -ज़रूरी दुकानों के संचालन की आज्ञा
सांसद ने इस बात की तरफ ध्यान दिलाया कि एक हल के तौर पर आधिकारियों की तरफ से योजनाबद्ध ढंग के साथ ग़ैर -ज़रूरी दुकानों के संचालन की आज्ञा दी जा रही है। उन्होनें डिप्टी कमिश्नर को कहा कि इस सम्बन्धित प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाये ,जिससे शहर में नए आदेश जारी किए जा सकें।
इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से अलग -अलग दुकानदारों और मार्केट संगठनों के प्रतिनिधियों से ऐसी व्यवस्था तैयार करने सम्बन्धित जहाँ दुकानें भी खोलीं जाएँ और कोविड प्रोटोकाल भी बिना किसी परेशानी के लागू रह सकें, के बारे में प्रतिक्रिया ली गई। इस पर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि यह बैठक सभी प्रतिनिधियों के साथ लागू पाबंदियों के चलते अलग -अलग बाज़ारों की ज़रूरतों पर अधारित उचित व्यवस्था तैयार करने के लिए की गई है। उन्होनें कहा कि यह जानकारी सरकार को भेजी जायेगी और मंजूरी मिलने उपरांत इसको सोमवार से लागू किया जायेगा।
कोविड प्रोटोकाल को अपनाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर
डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकाल को अपनाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया । उनकी तरफ से अलग -अलग व्यापारिक संस्थानों को ज़िले में मौजूदा स्थिति विशेषकर बैंडों की उपलब्द्धता, आक्सीजन की कमी और नए मामलों में तेज़ी के साथ हो रही वृद्धि, जो कि सबके लिए चिंता का विषय है,के बारे में बताया गया।
उन्होंने ज़िला निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए घरों से बाहर न निकले। डिप्टी कमिश्नर ने दुकानदारों को प्रेरित किया कि सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए गोल घेरे बनाना, सैनीटाईज़ेशन, मास्क डालना और अन्य अलग -अलग गतिविधियों को उचित ढंग के साथ पूरा करने के लिए कोविड प्रोटोकाल को सही अर्थों में लागू करे और इस की निगरानी के लिए समितियों का गठन किया जाये।