नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सामने आने वाले दैनिक मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार लाख दैनिक मामले दर्ज किए गए। इन सबके बीच केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने कोरोना की तीसरी लहर के आने की घोषणा कर दी है। हालांकि ये लहर कब तक आएगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट लगाया गया है। हैदराबाद में लोग कोरोना से अभी भी नहीं डर रहे हैं। कई लोग नमाज करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। वहीं, केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कहा कि अगर हम सख्त मानक अपनाते हैं तो कोरोना की तीसरी लहर को टाला जा सकता है। दूसरी ओर गोवा सरकार ने नौ मई से 23 मई तक राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है।
तटीय राज्य गोवा में नौ मई से 23 मई तक राज्य स्तरीय कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस दौरान मेडिकल सप्लाई समेत आवश्यक सेवाओं को अनुमति रहेगी। किराने की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे कर खुलने की अनुमति रहेगी। रेस्तरां से खाना ले जाने की अनुमति सुबह सात से शाम सात बजे कर रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक विस्तृत आदेश शनिवार को जारी किया जाएगा।
सख्त मानक अपनाएं तो बच सकते हैं तीसरी लहर से
केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कहा कि अगर हम सख्त मानक अपनाते हैं तो हो सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर सभी जगहों पर न आए या हो सकता है कि कहीं भी न आए। उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में किस तरह दिशानिर्देशों को प्रभावी रूप से लागू किया जाता है।