डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से खबर है कि यहां पुलिस ने बस के अंदर कोचिंग क्लास चलाए जाने को लेकर मास्टर साहब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मास्टर साहब ने रोष स्वरूप बस के अंदर स्टूडेंट के साथ कोचिंग क्लास लगाई थी।
जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट में कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर अध्यापक ने मोर्चा खोल दिया है। इस अध्यापक का कहना है कि कोचिंग संस्थानों को भी खुलने के लिए आदेश जारी होने चाहिए।
जालंधर में एमपी कोचिंग सेंटर के मालिक एमसपी सिंह ने शुक्रवार को पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। MP सिंह द्वारा बस में कोचिंग क्लास लगा प्रदर्शन स्वरूप रोष व्यक्त किया गया था। जिसके बाद सूचना मिली है कि एमपी कोचिंग सेंटर के मालिक पर पंजाब सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।