डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इस पेशकश के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि पार्टी के किसी भी नेता नहीं कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ और जेल मंत्री सुखजिंदर सिहं रंधावा ने इस्तीफे की पेशकश की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दो टूक कह दिया है कि अगर इस्तीफा देना चाहते हैं, तो दे दीजिए। सूत्र बता रहे हैं कि बेअदबी मामले को लेकर ये तल्खी सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक बेअदबी मामले को लेकर कुंवर विजय प्रताप के इस्तीफे के बाद इन दोनों दिग्गजों ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। कोटकपूरा गोली कांड को लेकर हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले के बाद सरकार फंसती नजर आ रही है। इस समय कई मंत्री कह रहे हैं कि वे लोग चुनाव के दौरान लोगों के बीच किस तरह से जाएंगे।
मंडप में सात फेरे लेने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा, देखें Live
https://youtu.be/Gmo7RdS1TNw