डेली संवाद, जालंधर
“अर्जुन , भीम , युधिष्ठिर सारे समा गए इतिहास में । पर शकुनि के “ पासे “ अब भी हैं सियासी लोगों के हाथ में !! दाव खेला है पंजाब में …..!!!” यह तंज ट्वीटर पर लिखा है पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने। सिद्धू यही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा कि – ‘चलने दो आंधियाँ हक़ीक़त की , ना जाने कौन से झोंके से बहरूपीयों के मुखौटे उड़ जाएँ।’
पंजाब की सियासत में हाशिए पर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू आजकल अपने दिल का गुबार ट्वीटर पर जाहिर कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया – “एक समय था जब मंत्र काम करते थे , उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे , फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे । आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं ।।”
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कभी लंच करते हैं तो कभी नाश्ता, लेकिन उनकी मनोकामना पूरी नहीं हो पा रही है। नवजोत सिंह सिद्धू की मनोकामना पूरी करने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत जी जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को उनका मनचाहा पद या पोस्ट नहीं दिया जा रहा है।
जिससे नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते दिखते हैं। हाल ही में सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा है कि उनके साथ षड्यंत्र हो रहा है यह षड्यंत्र कौन कर रहा है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। उन्होंने लिखा कि ‘एक समय था जब मंत्र काम करते थे , उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे , फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे । आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं।’