डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब में बढ़ते कोरोना केसेस को लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन सख्त है। इसी क्रम में रविवार को अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने सख्त आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए होटल व रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमानों को कोविड टेस्ट अनिवार्य होगा।
अमृतसर में शादी व रेस्टोरेंट में जाने के लिए डी.सी. द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन ने सख्त फैसला लेते हुए अब कोविड-19 टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा के आदेशानुसार अब किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में शादी समारोह के दौरान, इन डोर में 100 मेहमान व आउटडोर में 200 मेहमान की व्यवस्था रखी गई थी।
अब नए निर्देशों के अनुसार जो भी मेहमान किसी होटल रेस्टोरेंट में विवाह शादी या पार्टी में सम्मिलित होता है, उसका कोविड-19 का टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही समारोह में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को टेस्ट की रिपोर्ट भी अपने पास रखनी होगी। अगर कोई भी व्यक्ति इसकी उल्लंघना करता है तो इसकी जिम्मेदारी फंक्शन के ऑर्गेनाइजर की होगी और इसकी कानूनी कार्रवाई भी उस पर ही होगी।
सुखबीर बादल का चुनावी शंखनाद, जलालाबाद से खुद होंगे प्रत्याशी, देखें VIDEO
https://youtu.be/h_oT1riuoJE