डेली संवाद, फरीदकोट
पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर है। यहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेता गुरलाल पहलवान की गोली मारकर हत्या किए जाने से शहर में सनसनी फैल गई है। घटना दोपहर बाद फरीदकोट के जुबली चौक पर हुई है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल के शरीर पर छह गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने उन पर कुल 11 राउंड फायर किए थे। हमलावर मौके से भाग निकले। हमले के बाद चौक एरिया में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
सरेआम गोली मारकर हत्या करने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटनास्थल पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। एक दिन पहले यहां निकाय चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत हासिल हुई है।